Edited By Vatika,Updated: 25 Mar, 2023 02:39 PM

हाईवे पर बने टोल प्लाजा का टैक्स महंगा हो गया है
चंडीगढ़: पंजाब में नेशनल हाईवे पर बने टोल प्लाजा का टैक्स महंगा हो गया है। अब 1 अप्रैल से टोल प्लाजा से गुजरने वाले सभी वाहनों को बढ़ी हुई दरों के अनुसार टैक्स देना होगा। वाहनों में 5 से 10 रुपए के टैक्स का बढ़ावा किया गया है, जो 31 मार्च रात 12 बजे के बाद से लागू हो जाएंगी।
जानकारी के मुताबिक, पंजाब में नेशनल हाईवे पर जिन टोल बूथ पर छोटे वाहनों का टैक्स 100 रुपए था, वह अब 105 रुपए हो गया है जबकि बड़े वाहनों के लिए 210 रुपए की जगह 220 रुपए देने होंगे। इसकी पुष्टि बकायदा टोल प्लाजा कर्मचारियों द्वारा की गई है। अगर बात की जाएं लुधियाना-जगराओं रोड पर बने चौकीमान टोल प्लाजा, लुधियाना साउथ सिटी-लाडोवाल बाइपास टोल प्लाजा के अलावा बठिंडा-चंडीगढ़ मार्ग पर 5, बठिंडा-अमृतसर मार्ग पर 3, बठिंडा-मालोट रोड पर 1 टोल प्लाजा सहित पंजाब के अन्य टोल प्लाजा पर बढ़ी हुई दरों से टोल टैक्स का भुगतान करना होगा।

जहां कार और जीप के पहले आपको 115 रुपए अदा करने पड़ते थे, वहीं अब इसके 120 रुपए देने होंगे। लाइट कमर्शियल व्हीकल के पहले 185 रुपए की जगह 195 रुपए अदा करने पड़ेंगे। इसके अलावा बस और ट्रक के लिए जो फीस पहले 385 रुपए वसूली जाती थी, उसके अब 405 रुपए लिए जाएंगे। कमर्शियल व्हीकल के लिए अब 420 रुपए की जगह 440 रुपए देने पड़ेंगे। इसके अलावा हैवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी के अब 605 रुपए की जगह 635 रुपए देने होंगे। बड़े वाहनों के लिए अब 735 रुपए की जगह 770 रुपए देने होंगे।