Punjab : साधु के वेश में आए शख्स का कारनामा, पहले की बेअदबी और फिर...

Edited By Kamini,Updated: 02 Aug, 2024 07:02 PM

punjab the feat of a man dressed as a saint

मालेरकोटला में साधु के भेष में आए एक व्यक्ति का घिनौना कारनामा सामने आया है।

मालेरकोटला : मालेरकोटला में साधु के भेष में आए एक व्यक्ति का घिनौना कारनामा सामने आया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने मंदिर के अंदर बेअदबी की घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद उसने 3 दुकानों में आग लगा दी और फिर भोगीवाल गांव के गुरुद्वारा साहिब में घुस गया। वहां लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें :  Breaking : राजनीति से दूरी बनाए बैठे Navjot Singh Sidhu की इस फोटो ने मचाई सनसनी !

इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह घटना रात पौने एक बजे की है। उक्त व्यक्ति ने मंदिर में घुसकर भगवान गणेश की मूर्ति तोड़ दी तथा अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों के कपड़े जला दिए। उन्होंने 3 दुकानों में भी आग लगा दी। पूरी घटना यहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इसे कैमरे में भी कैद किया गया है। उन्होंने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें : 'मैं अभी आया' कहकर गया बच्चा नहीं लौटा वापस... साइकिल व चप्पलें देख परिवार के उड़े होश

इस बारे में बात करते हुए सदर पुलिस स्टेशन अहमदगढ़ के एसएचओ सुखविंदरपाल सोही ने कहा कि उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान मुल्लांपुर दाखा निवासी नवदीप अरोड़ा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी नशे की हालत में था। उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!