Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Apr, 2025 08:35 PM

गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक रोड पर स्थित कस्बा कलानौर के नज़दीक किसानों की पूरी तरह से पक चुकी गेहूं की फसल को अचानक आग लग गई। तेज़ हवा के कारण आग ने कुछ ही देर में भयंकर रूप धारण कर लिया और लगभग 400 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह राख हो गई।
कलानौर (हरजिंदर गोराया): गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक रोड पर स्थित कस्बा कलानौर के नज़दीक किसानों की पूरी तरह से पक चुकी गेहूं की फसल को अचानक आग लग गई। तेज़ हवा के कारण आग ने कुछ ही देर में भयंकर रूप धारण कर लिया और लगभग 400 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह राख हो गई। इस दौरान एक खेत में रखी पराली की गड्डियाँ भी आग की चपेट में आकर जल गईं।
फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन किसानों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि पास के शेलर को दी गई बिजली की सप्लाई की तारों में स्पार्किंग के कारण यह नुकसान हुआ है।
किसानों में भारी नाराज़गी देखने को मिली, क्योंकि उनका कहना है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ करीब दो घंटे की देरी से मौके पर पहुंचीं। हालांकि, डेरा बाबा नानक, बटाला और गुरदासपुर से मंगवाई गई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश की, लेकिन तेज़ हवा के चलते आग को जल्द बुझाना संभव नहीं हो सका।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार, मार्केट कमेटी के चेयरमैन और विधायक गुरदीप सिंह रंधावा समेत अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। आम आदमी पार्टी के विधायक गुरदीप सिंह रंधावा ने मौके पर बताया कि तहसीलदार को निर्देश दे दिए गए हैं कि तुरंत सर्वे करवा कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।
