पंजाब के स्कूलों की Timing Change को लेकर नई Update, पढ़ें...

Edited By Vatika,Updated: 03 May, 2025 04:48 PM

punjab school timing change

21 मई से 30 जून तक सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की घोषणा

चंडीगढ़: पंजाब में लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव हो सकता है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से बारिश से जहां कुछ राहत मिली है, वहीं मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और गर्मी बढ़ने और लू के हालात बनने की संभावना जताई है।

विभागीय सूत्रों के अनुसार, अगर मौसम की स्थिति और खराब हुई तो सरकार स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियां या ऑनलाइन कक्षाओं का फैसला लिया जा सकता है कि। विशेष रूप से छोटे बच्चों को लू से बचाने के लिए अतिरिक्त सावधानियां बरतने के निर्देश पहले ही स्कूल प्रशासन को जारी किए जा चुके हैं। बता दें पिछले साल 21 मई से 30 जून तक सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की घोषणा की गई थी । वहीं उत्तर भारत में पड़ रही गर्मी से दिल्ली सरकार ने भी  स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां की घोषणा कर दी है,  11 मई 2025 से 30 जून 2025 तक चलेंगी। अब देखना यह है कि सरकार स्कूलों बच्चों को लेकर क्या फैसला लेगी। 

Chandigarh के स्कूलों को सख्त निर्देश...
उधर, चंडीगढ़ में भी चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी के साथ मौसम के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (सी.सी.पी.सी.आर.) ने शिक्षा विभाग चंडीगढ़ के प्री-प्राइमी और प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए एडवाइजरी जारी की है। आयोग की अध्यक्ष शिप्रा बंसल ने बताया कि आयोग के संज्ञान में आया है कि चंडीगढ़ के कुछ स्कूलों ने इस गर्मी के मौसम में बच्चों के लिए खेल के मैदान में खेलने का समय निर्धारित किया है। इसलिए बच्चों के हित में ये एडवाइजरी जारी की गई है। प्री-प्राइमरी और प्राइमरी के बच्चों को सीधे सूर्य की रोशनी में सीमित करके दिन में कम धूप वाले समय में खेल और अवकाश जैसी बाहरी गतिविधियों को शेड्यूल करना होगा। स्कूल अधिकारियों को सलाह दी गई है कि वे बच्चों की गर्मी से संबंधित बीमारियों के मामले में तुरंत चिकित्सा सहायता लें। आयोग ने अभिभावकों और अटैंडेंट्स से भी अपील की है कि वे इस भीषण गर्मी में अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने और लाने के दौरान उनका ध्यान रखें।

Related Story

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!