Edited By Vatika,Updated: 05 Aug, 2024 04:55 PM
पंजाब के स्कूलों में पढ़ते बच्चों के लिए अच्छी खबर है
पंजाब डेस्कः पंजाब के स्कूलों में पढ़ते बच्चों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, अगस्त महीने में त्योहार होने के कारण प्राईवेट और सरकारी स्कूलों में छुट्टियां होने के आसार है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस महीने कुल 12 दिन की छुट्टियां मिल रही हैं।
जी हां, अगस्त के महीने में ही 15 अगस्त, रक्षाबंधन और कृष्ण जन्माष्टमी जैसे बड़े त्योहार हैं और ऐसे में स्कूली बच्चों और कर्मचारियों के लिए राहत की बात यह है कि यह दोनों त्योहार वीकेंड पर आ रहे है। जिससे लोगों को लगातार 5 दिन रेस्ट का मिलेगा। इसके अलावा महीने में कुल 5 शनिवार और 4 रविवार हैं। इसके अलावा कई ऐसे मौके हैं, जिन दिन सार्वजनिक छुट्टियां रहेंगी।
हर साल 15 अगस्त को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार 15 अगस्त गुरुवार को पड़ रहा है। इसके बाद 17 और 18 अगस्त को शनिवार और रविवार होने के कारण ज्यादातर ऑफिसों और कॉलेजों में छुट्टियां रहेंगी। 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व है, जिससे 16 अगस्त को छुट्टी लेकर लोग 5 दिनों की लंबी छुट्टी का आनंद ले सकते हैं।