पंजाब में स्कूली बच्चों की अचानक बिगड़ी तबीयत, मचा हड़कंप

Edited By Vatika,Updated: 16 Aug, 2024 04:34 PM

punjab school children s health deteriorated during independence day parade

78वें स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान बच्चे बेहोश हो गए।

समराला: 78वें स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान समराला में 3 बच्चे बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत समराला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी बीच फार्मासिस्ट और डॉक्टर के बीच बहस हो गई।

जानकारी के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस परेड में हिस्सा लेने वाले बच्चों में से 3 बच्चे परेड करते समय बेहोश हो गए, जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल समराला में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। यहां गौर करने लायक बात यह है कि जब बच्चों को 108 एंबुलेंस से समराला के अस्पताल में दाखिल करवाया गया तो उसके बाद परेड स्थल पर मौजूद डॉक्टर और फार्मासिस्ट की बहस हो गई। उसने फार्मासिस्ट से पूछा कि आप मेरी अनुमति के बिना बच्चों को अस्पताल क्यों ले गए, तो फार्मासिस्ट ने डॉक्टर को जवाब देते कहा कि मुझे पहले बच्चों की जान की चिंता है, यह बात सुनते ही डॉक्टर ने फार्मासिस्ट को धमकी दी कि मेरे द्वारा दिए गए नोटिस का जवाब देने के लिए तैयार रहे।

इस संबंध में जब सिविल अस्पताल समराला के डॉक्टर से बात की तो उन्होंने भी बताया कि बेहोश होने का कारण बच्चों का खाली पेट होना था। भूख के कारण बच्चे बेहोश हो गए।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!