Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Nov, 2024 05:34 PM
पंजाब के जलालाबाद क्षेत्र में कल लंबा पावरकट लगने जा रहा है।
पंजाब डैस्क : पंजाब के जलालाबाद क्षेत्र में कल लंबा पावरकट लगने जा रहा है। इस बारे जानकारी देते पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड जलालाबाद शहरी के एस.डी.ओ संदीप कुमार ने बताया कि विद्युत के 11 केवी फीडरों के आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते 66 केवी सब स्टेशन चक्क वैरोके के अंतर्गत क्षेत्र में शटडाउन अवधि के दौरान पावर टी/एफ टी-2, 12.5 एम.वी.ए. के ओ.टी.सी. की मुरम्मत के लिए दिनांक 19 नवम्बर को प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक उपरोक्त पावर हाउस के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। अतः जरूरी मुरम्मत कार्य के चलते उक्त पावर हाऊस के अधीन आते इलाकों में कल बिजली आपूर्ति सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक बंद रहेगी, जिसके चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
जिला होशियारपुर में 12 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा पावरकट
इसी तरह होशियारपुर जिले में भी कल पावर कट रहेगा। सहायक कार्यकारी इंजीनियर सब अर्बन उपमंडल राजीव जसवाल व जे.ई. विनय ने बताया कि 132 के.वी. सब स्टेशन चौहाल की जरूरी मुरम्मत के कारण 11 के.वी. फीडर की जरूरी मुरम्मत के कारण 19 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेेंगेे। इस कारण 11 के.वी. सलेरन फीडर, 11 के.वी. आदमवाल फीडर तथा चौहाल फीडर के अंतगर्त आते चौहाल, सलेरन, मंगूवाल, थथलां, शेरपुर बाहतियां, आदमवाल, कोटला गौंसपुर, माऊंटव्यू कॉलोनी, 11 के.वी. मैहंगरोवल फीडर, सराईं, बरोटी, अरनियाला शाहपुर, मुस्तापुर, कपाहट, मैंहगरोवल, मलोट तथा 33 के.वी. रिलायंस इंडस्ट्री की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।