Punjab में Emergency नंबर जारी, जरूरत पड़ने पर तुरंत करें CALL

Edited By Kamini,Updated: 08 May, 2025 10:53 AM

emergency number issued in punjab

भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव के बाद पुलिस ने इमरजेंसी स्थितियों के लिए फोन नंबर जारी किए हैं।

फाजिल्का : भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव के बाद फाजिल्का पुलिस ने इमरजेंसी स्थितियों के लिए फोन नंबर जारी किए हैं। जिला पुलिस प्रमुख वरिंदर सिंह बराड़ ने कहा कि इमरजेंसी स्थिति में जिलावासी 85588-00900 और 01638-262800 पर संपर्क कर महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर सकते हैं। इसके अलावा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट डॉ. मनदीप कौर ने बताया कि फाजिल्का जिले में सभी सरकारी व निजी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार संवेदनशील सीमावर्ती जिले फाजिल्का में कल रात 10 से 10.30 बजे तक ब्लैकआउट लागू किया गया। इस दौरान रात 10 बजे जैसे ही सायरन बजा, शहर में लोगों ने अपने घरों की सभी लाइटें बंद कर दीं। लोगों ने इनवर्टर से चलने वाली लाइटें भी बंद कर दीं, जिससे पूरा शहर अंधेरे में डूब गया।

इस दौरान पीएसपीसीएल द्वारा बिजली बंद कर दी गई। हालांकि प्रशासन ने इस संबंध में पूरा प्रचार-प्रसार किया था, फिर भी कुछ लोग मोहल्लों में बाहर निकले और कुछ लोग शुरूआती कुछ मिनटों तक वाहनों का उपयोग करते हुए पाए गए। ब्लैकआउट अवधि के अंत में सायरन भी बजा, जिसके बाद लोगों ने अपनी लाइटें जला लीं। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को बताया कि यह एक सामान्य रिहर्सल है, इससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!