पंजाब के इस इलाके में ब्लैकआऊट, लोगों को किया Alert, जैनरेटर से लेकर इनवर्टर तक बंद

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 May, 2025 12:29 AM

blackout in this area of punjab people were alerted

भारत-पाकिस्तान के मध्य बने हालातों को देखते हुए कैंट बोर्ड प्रशासन की ओर से रविवार रात दी गई ब्लैकआऊट रिहर्सल की कॉल पूरे कैंट एरिया में सफल रही।

फिरोजपुर  : भारत-पाकिस्तान के मध्य बने हालातों को देखते हुए कैंट बोर्ड प्रशासन की ओर से रविवार रात दी गई ब्लैकआऊट रिहर्सल की कॉल पूरे कैंट एरिया में सफल रही। हर किसी ने इस ब्लैकआऊट रिहर्सल में पूरा साथ दिया। कैंट बोर्ड के सीईओ जोन विकास की ओर से रविवार रात 9 से 9:30 बजे तक पूरे कैंटोनमैंट एरिया में ब्लैकआऊट रिहर्सल का ऐलान किया था। इस संबंध में बोर्ड प्रशासन ने आम जनता के साथ साथ सिविल, सेना एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग मांगा था।

सी.ई.ओ. के अनुसार फिरोजपुर जहां सरहद पर बसा जिला है और कैंट एरिया में आर्मी की मूवमैंट के मद्देनजर ब्लैकआऊट की रिहर्सल इसलिए करवाई गई थी कि आगामी समय में अगर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से युद्ध की संभावना बनती है तो इसके लिए लोगों को पहले से ही अर्ल्ट किया गया ताकि किसी भी एमरजैंसी में ब्लैकआऊट घोषित होने पर लोगों को इसका पालन करना आए। इस ब्लैकआऊट रिहर्सल के संबंध में डी.सी. दीपशिखा शर्मा ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि यह सिर्फ रिहर्सल है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। रविवार रात 9 से 9:30 बजे तक पंजाब स्टेट पॉवर कारर्पोशन लिमिटड की ओर से पूरे कैंट एरिया में पॉवर कट लगा दिया गया। लोगों ने इस ब्लैकआऊट में सहयोग देते हुए अपने जैनरेटर नहीं चलाए और इनवर्टर पर चलने वाली लाईटस भी बंद रखीं।

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!