Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Sep, 2025 06:55 PM

ज़ीरा के गांव वाड़ा चैन सिंह वाला के युवक जगजीत सिंह की सऊदी अरब में संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। परिवार ने उसकी हत्या का शक जताया है। परिवार की ओर से थाना सदर ज़ीरा में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है।
ज़ीरा (सतीश): ज़ीरा के गांव वाड़ा चैन सिंह वाला के युवक जगजीत सिंह की सऊदी अरब में संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। परिवार ने उसकी हत्या का शक जताया है। परिवार की ओर से थाना सदर ज़ीरा में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है।
मामले संबंधी जानकारी देते हुए मृतक की बहन ने बताया कि उसका भाई एक कंपनी के ज़रिए कुवैत गया था, जहां से उस कंपनी के लोगों ने उसे सऊदी अरब बुला लिया। कुछ दिन पहले सऊदी अरब में उसके साथ रहने वाले युवकों से उसका विवाद हो गया था। इस दौरान उन युवकों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी दाढ़ी और केसों की बेअदबी की थी। इसके बाद उसने एक वीडियो भी बनाई थी, जिसमें वही युवक नज़र आ रहे थे।
मृतक की बहन ने आगे बताया कि बीते दिन उनके किसी रिश्तेदार, जो सऊदी अरब में रहते हैं, का फोन आया कि मृतक युवक की लाश किसी सुनसान इलाके में मिली है। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने थाना सदर ज़ीरा में शिकायत दर्ज करवाकर हत्या का शक जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह, एस.एच.ओ. थाना सदर ज़ीरा ने बताया कि मृतक की बहन ने उन्हें शिकायत दी है। मामला दूसरे देश का है, लेकिन फिर भी शिकायत ले ली गई है और जांच की जा रही है। मामले में कानून मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।