Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Sep, 2025 07:46 PM

जिला मोगा के पुलिस थाना मैहना की पुलिस को उस समय एक सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना के आधार पर एक जैन सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 400 ग्राम अफीम बरामद की।
मोगा : जिला मोगा के पुलिस थाना मैहना की पुलिस को उस समय एक सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना के आधार पर एक जैन सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 400 ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए व्यक्ति पर थाना धर्मकोट में पहले से एक एक्साइज एक्ट के अधीन मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए व्यक्ति के बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिक की जांच में जुट गई है।
थाना मैहना के प्रभारी इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पुलिस थाना की एएसआई बलजीत कौर को सूचना मिली थी कि कोट मोहम्मद खां का कुलविंदर सिंह अफीम बेचता है, और जब पुलिस ने उसे रोक कर उसकी जैन कार की तलाशी ली, तो उसमें से उन्हें 400 ग्राम अफीम बरामद हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि कुलविंदर सिंह पर पहले भी थाना धर्मकोट में एक्साइज एक्ट के अधीन मामला दर्ज है व अब उसके बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिक की जांच की जा रही है।