Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Jan, 2025 11:45 PM
थाना सदर पटियाला के अधीन पड़ते गांव तेजा के रहने वाले 3 व्यक्ति जब घर को जा रहे थे तो रास्ते में गांव मंजाल के पास मोटरसाइकिल पर आए 3 हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। इसमें 2 व्यक्ति घायल हो गए और एक बाल-बाल बच गया।
पटियाला (बलजिन्द्र) : थाना सदर पटियाला के अधीन पड़ते गांव तेजा के रहने वाले 3 व्यक्ति जब घर को जा रहे थे तो रास्ते में गांव मंजाल के पास मोटरसाइकिल पर आए 3 हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। इसमें 2 व्यक्ति घायल हो गए और एक बाल-बाल बच गया। घायलों की पहचान पाला राम पुत्र कृड़ा सिंह उम्र करीब 52 साल, बलजिन्दर सिंह उम्र 35 साल के तौर पर हुई। घायलों को पहले भुनरहेड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और इसके बाद सरकारी राजेन्द्रा अस्पताल भर्ती करवा दिया गया। मोटरसाइकिल चला रहे तीसरे व्यक्ति रणजीत सिंह ने बताया कि वह शाम घर को जा रहे थे और जब वह गांव मंजाल के पास पहुंचे तो 3 अज्ञात व्यक्ति के बाद आए और गोली चला दी। जिसमें बलजिन्दर सिंह के गर्दन और पाला राम के आंख में गोली लगी।
दूसरी तरफ मौके पर पहुंचे थाना सदर पटियाला के एस.एच.ओ. इंस. गुरप्रीत सिंह भिंडर ने बताया कि उनको इस संबंध में कंट्रोल रूम से सूचना मिली तो उनकी पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गई और वह खुद सरकारी राजेन्द्रा अस्पताल में पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में इरादा कत्ल का केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।