Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Aug, 2024 09:08 PM
जेल प्रशासन की कथित सख्ती के बावजूद चैकिंग दौरान बंदियों से मोबाइल बरामदगी लगातार हो रही है जिसके चलते जेल अधिकारियों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।
लुधियाना (स्याल): जेल प्रशासन की कथित सख्ती के बावजूद चैकिंग दौरान बंदियों से मोबाइल बरामदगी लगातार हो रही है जिसके चलते जेल अधिकारियों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। जेल गार्द को विभिन्न बैरकों में चलाए गए सर्च अभियान के दौरान हवालातियों से 7 मोबाइल बरामद होने पर थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने सहायक सुपरिंटैंडैंट अवतार सिंह की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध प्रिजन एक्ट की धारा के अधीन मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि आरोपी हवालातियों की पहचान समरदीप सिंह उर्फ शाम, गगनदीप सिंह उर्फ गगन, मकुल उर्फ राहुल उर्फ माटू, कलवंत सिंह, अजय कुमार उर्फ कमल, हरमनप्रीत सिंह उर्फ घोरा व शानू उर्फ ज्ञानू उर्फ आशु के रूप में हुई है।
जेल प्रशासन का दावा : परिंदा भी पर नहीं मार सकता
जेल में समय-समय पर चैकिंग के दौरान बंदियों से मोबाइल व नशीले पदार्थ कई बार मिल चुके हैं। इस तरह के हालात तब हैं जब जेल प्रशासन दावा कर रहा है कि जेल में परिंदा भी पर नहीं मार सकता। अब सवाल यह है कि इसके बावजूद जेल में कैदियों/हवालातियों के पास मोबाइल किन परिस्थितियों में बैरकों तक पहुंच जाते हैं। किसी की कथित मिलीभगत के बिना मोबाइल जेल में जाना संभव नहीं है। आज तक इसकी गहनता से जांच क्यों नहीं हुई।