Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Feb, 2025 08:23 PM

शहर के गुरु नानक पूरा मोहल्ले में स्थित शहीद जरनैल सिंह सरकारी हाई स्कूल में अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस घटना में 10वीं कक्षा के दो विद्यार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में...
बठिंडा (विजय वर्मा) : शहर के गुरु नानक पूरा मोहल्ले में स्थित शहीद जरनैल सिंह सरकारी हाई स्कूल में अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस घटना में 10वीं कक्षा के दो विद्यार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार, एसएस मास्टर बलविंदर सिंह और साइंस टीचर मैडम जसमीत कौर ने 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को निर्दयता से पीटा। एक छात्रा के हाथ पर डंडों से गहरी चोटें आईं, जिसके कारण उसे पट्टियाँ बंधवानी पड़ीं। वहीं, दूसरी छात्रा को थप्पड़ मारे गए, जिससे उसके कान में तेज दर्द हुआ और उसे भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना के बाद विद्यार्थियों के माता-पिता और स्थानीय निवासियों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने दोषी अध्यापकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। फिलहाल, स्कूल प्रशासन और प्रभावित परिवारों द्वारा आधिकारिक कार्रवाई की प्रतीक्षा की जा रही है।
