Out of Control हो सकता हैं घग्गर दरिया! पंजाबियों के लिए खतरे की घंटी

Edited By Vatika,Updated: 04 Sep, 2025 02:56 PM

punjab river out of control

पहाड़ों से आए पानी ने डैमों को पूरी तरह भर दिया है, जिसके चलते अब घग्गर का पानी

मानसा (जस्सल) : पहाड़ों से आए पानी ने डैमों को पूरी तरह भर दिया है, जिसके चलते अब घग्गर का पानी आऊट ऑफ कंट्रोल हो सकता है। सरदूलगढ़ के पास घग्गर में जलस्तर इस समय 21 फ़ुट के करीब पहुंच चुका है, जो बड़ा खतरा बन सकता है। ऐसे में लोगों के पसीने छूट रहे हैं। वहीं घग्गर में आए उछाल के कारण पटियाला, संगरूर और मानसा में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मानसा जिले के शहर सरदूलगढ़ से होकर बहने वाले घग्गर दरिया में पानी बढ़ने से इस समय पानी का स्तर 21 फ़ुट तक पहुंचने के कारण लोग डरे और सहमे हुए हैं। हालांकि प्रशासन लोगों को किसी भी तरह के डर और भय में न रहने की अपील कर रहा है, लेकिन पानी का स्तर लोगों को चिंता में डाल रहा है। बीते 2 दिनों में घग्गर का पानी 3 फ़ुट बढ़ चुका है। इस समय घग्गर का पानी खतरे के निशान से सिर्फ 4 फ़ुट नीचे है। इसी के साथ खन्नौरी और चांदपुरा बांध पर भी पानी बढ़ गया है। घग्गर में तेज़ी से बहते पानी ने लोगों की सांसें अटका दी हैं। पहाड़ों में हो रही बारिश का पानी दो दिन बाद घग्गर में चांदपुरा बांध और सरदूलगढ़ तक पहुंचता है। पहाड़ों में बीती रात हुई बारिश का पानी अब घग्गर में पानी के स्तर को और बढ़ा सकता है।

बाढ़ के खतरे के इस डर से सहमे लोग अपने खेतों व घरों की सुरक्षा के लिए ठीकरी पहरे पर बैठे हैं और घग्गर के किनारों पर मिट्टी डालकर उन्हें मजबूत बनाने में जुटे हैं। वहीं डी.सी. नवजोत कौर ने सरदूलगढ़, चांदपुरा बांध और घग्गर के अन्य इलाकों का दौरा कर अधिकारियों को चौकसी बरतने और लगातार नजऱ बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। वे घग्गर के पानी की रिपोर्ट लगातार ले रही हैं।

विधायक ने पीड़ित परिवारों को सौंपे सहायता राशि का चैक
सरदूलगढ़ के विधायक गुरप्रीत सिंह बनावाली ने कुछ दिन पहले गांव चानेवाला में छत गिरने से हुई चाचा-भतीजे की मौत पर उनके परिवार को पंजाब सरकार की ओर से भेजी गई 8 लाख रुपए की सहायता राशि का चैक सौंपा। इसके अलावा गांव जवाहरके में दीवार गिरने की चपेट में आकर मारे गए किसान हरजीवन सिंह के परिवार को भी उनके घर जाकर 4 लाख रुपए की सहायता राशि का चैक भेंट किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!