Edited By Vatika,Updated: 14 Dec, 2024 02:25 PM
वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर है।
रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब: वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, स्थानीय ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी ए. एस. आई. जसपाल सिंह और पुलिस चौकी के प्रभारी ए, एस. आई. जसमेर सिंह के नेतृत्व में शहर में अलग-अलग स्थानों पर नाके लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के बड़ी संख्या में चालान काटे गए।
ट्रैफिक प्रभारी जसपाल सिंह और चौकी प्रभारी जसमेर सिंह ने बताया कि आज उन्होंने पंजाब नैशनल बैंक चौक, वेरका चौक, अगमपुर चौक और भगत रविदास जी चौक पर अधूरे कागजात, बिना हैल्मेट, गलत नंबर प्लेट लिखे, मोटरसाइकिल काटकर पीछे रेहड़ी लगाकर चल रहे वाहनों के चालान काटे गए। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस मुखी गुलनीत सिंह खुराना के निर्देशों के बाद डी. एस. पी. अजय सिंह और पुलिस मुखी इंस्पैक्टर दानिशवीर सिंह के नेतृत्व में शहर में अलग-अलग स्थानों पर नाके लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं जो इसी तरह जारी रहेंगे।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने वाहनों के कागजात पूरे रखें और किसी भी प्रकार का उल्लंघन न करें अन्यथा बिना किसी सिफारिश के सख्त कार्रवाई की जाएगी।