Edited By Vatika,Updated: 20 Aug, 2025 03:56 PM

जिसके बाद पुलिस ने हाईकोर्ट की सुरक्षा और कड़ी कर दी है।
चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी एक ईमेल के ज़रिए दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने हाईकोर्ट की सुरक्षा और कड़ी कर दी है।
पुलिस के साथ-साथ बम निरोधक दस्ता टीम भी मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि यह धमकी हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार के मेल पर आई है। फ़िलहाल, पूरे परिसर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हाईकोर्ट में आने-जाने वालों की कड़ी जांच की जा रही है। खबर लिखे जाने तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है और पुलिस जांच जारी है।