दिवाली के मौके पर पंजाब सरकार का तोहफा, इस Website पर रजिस्टर करें और जीतें लाखों रुपए

Edited By Urmila,Updated: 16 Oct, 2023 06:31 PM

punjab government s gift on the occasion of diwali

ड्रा के बारे में जानकारी देते हुए राज्य स्वास्थ्य एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी.ई.ओ.) बबीता ने कहा कि ड्रा के दौरान 10 विजेताओं का चयन किया जाएगा।

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के उद्देश्य के पंजाब के अधिक से अधिक लोगों को सेहत बीमा कवर नीचे पंजाब राज्य स्वास्थ्य एजेंसी ने पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के दिशा-निर्देशों पर एक दिवाली बंपर ड्रा निकाला है, जो 16 अक्तूबर से 30 नवंबर, 2023 तक आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए अपने आपको रजिस्टर करवाएगा, उसे एक लाख रुपए तक का पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। 

ड्रा के बारे में जानकारी देते हुए राज्य स्वास्थ्य एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी.ई.ओ.) बबीता ने कहा कि ड्रा के दौरान 10 विजेताओं का चयन किया जाएगा और इसलिए पहला पुरस्कार 1 लाख रुपए, दूसरा पुरस्कार 50,000 रुपए व तीसरा पुरस्कार 25,000 रुपए होगा। इसी तरह चौथा पुरस्कार 10000 रुपए और पांचवां पुरस्कार 8000 रुपए है, जबकि छठा से दसवां पुरस्कार 5000 रुपए होगा। यह ड्रा 4 दिसंबर, 2023 को निकाला जाएगा। सी.ई.ओ. बबीता ने कहा कि यह विशेष अभियान लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रोत्साहित और आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत रजिस्टर्ड करने के लिए पंजाब सरकार की एक और पहल है।

उन्होंने आगे बताया कि लाभार्थी "आयुष्मान ऐप" का उपयोग करके, वेबसाइट "beneficiary.nha.gov.in" पर जाकर या अपने निकटतम आशा कार्यकर्ता या सूचीबद्ध अस्पतालों से संपर्क करके आसानी से अपना कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। गौरतलब है कि यह योजना राज्य भर के 800 से अधिक सरकारी और निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान करती है। इस योजना से राज्य के 44 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित हो रहे हैं, जिसमें घुटना रिप्लेसमेंट, हृदय सर्जरी, कैंसर उपचार आदि सहित लगभग 1600 तरह के उपचार प्रदान किए जा रहे हैं। इन लाभार्थी परिवारों में एन.एफ.एस.ए. राशन कार्ड धारक, जे-फॉर्म धारक किसान, रजिस्टर मजदूर, रजिस्टर छोटे व्यापारी, मान्यता प्राप्त और पीले कार्ड धारक पत्रकार और सामाजिक-आर्थिक जनगणना डेटा-2011 के तहत कवर परिवार शामिल हैं।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!