Edited By VANSH Sharma,Updated: 01 May, 2025 10:47 PM

लोगों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
गुरदासपुर (चावला) : गुरदासपुर जिले के कस्बा फतेहगढ़ चूड़ियां के अजनाला रोड पर बने ‘हैलो फूड’ नाम के रेस्टोरेंट में एक भयानक आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि रसोई में अचानक शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी, और थोड़ी ही देर में आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। अंदर रखा सारा सामान जलने लगा। लोगों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
इस दौरान बटाला और डेरा बाबा नानक से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुँचीं। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी जगरूप सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए अंदर से एक गैस लीक करता सिलेंडर बाहर निकाल दिया, जिससे एक और बड़ा हादसा होने से बच गया।
हैलो फूड में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि वे रसोई में काम कर रहे थे, जब अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरे रेस्टोरेंट में फैल गई। वे बड़ी मुश्किल से बाहर निकल पाए। उन्होंने कहा कि आग में सब कुछ जल गया और लाखों का नुकसान हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि फतेहगढ़ चूड़ियां जैसे इलाके में एक फायर ब्रिगेड का होना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि यहाँ ऐसी सुविधा की भारी कमी है। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि उन्हें फोन आया कि हैलो फूड रेस्टोरेंट में आग लग गई है, और वे तुरंत कुछ ही मिनटों में वहाँ पहुँच गए। उन्होंने पूरी मेहनत से आग पर काबू पाया। वहीं फतेहगढ़ चूड़ियां थाने से एएसआई सुखदेव सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी भी मौके पर पहुँची और पूरी स्थिति का जायजा लिया।