Edited By Vatika,Updated: 02 May, 2025 02:51 PM

अपील की कि इस बढ़ाए गए अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं।
चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप पोर्टल को 15 मई 2025 तक दोबारा खोलने का फैसला किया है। इससे उन विद्यार्थियों को अंतिम मौका मिलेगा जो वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया को लॉक न कर पाने के कारण छात्रवृत्ति का लाभ लेने से वंचित रह गए थे।
इस संबंध में जानकारी सांझा करते हुए पंजाब की सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि विभाग के ध्यान में यह बात आई है कि कुछ योग्य विद्यार्थी, या फिर संबंधित संस्थाओं के स्तर पर, समय रहते अपनी स्कॉलरशिप आवेदन को लॉक नहीं कर सके। इसी को ध्यान में रखते हुए और विद्यार्थियों के हित में सरकार ने एक बार फिर पोर्टल को खोलने का निर्णय लिया है, जिससे वे अपना आवेदन पूरा कर सकें।
डॉ. बलजीत कौर ने राज्य सरकार की इस दृढ़ नीयत को दोहराया कि कोई भी योग्य विद्यार्थी इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक सहायता से वंचित न रह जाए। साथ ही उन्होंने छात्रों और संस्थानों से अपील की कि इस बढ़ाए गए अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं।