Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Apr, 2025 06:36 PM

बठिंडा जिले के बल्लुआना गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां रहस्यमयी परिस्थितियों में लगी आग ने करीब 12 एकड़ भूमि में खड़ी गेहूं की फसल को राख कर दिया।
बठिंडा (विजय वर्मा): बठिंडा जिले के बल्लुआना गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां रहस्यमयी परिस्थितियों में लगी आग ने करीब 12 एकड़ भूमि में खड़ी गेहूं की फसल को राख कर दिया। इस अग्निकांड में इलाके के कई किसानों को भारी आर्थिक नुक़सान उठाना पड़ा है। जानकारी के अनुसार, संत सिंह और मगगर सिंह की चार एकड़ भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल सबसे पहले आग की चपेट में आई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते जगदीप सिंह और बिक्कर सिंह की पांच एकड़, जबकि मोहर सिंह और चंद सिंह की दो एकड़ भूमि पर तैयार फसल भी जलकर स्वाह हो गई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन यह घटना रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई, जिससे क्षेत्र में भय और चिंता का माहौल है। किसानों का कहना है कि इस अग्निकांड में लाखों रुपये की तैयार फसल जलकर नष्ट हो गई, जो उनके पूरे साल की मेहनत और जीविका का साधन थी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अधिकतर फसल जल चुकी थी।
इस संबंध में बल्लुआना पुलिस चौकी में मामला दर्ज करवा दिया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।