Edited By Kamini,Updated: 18 Dec, 2025 12:45 PM

मामले की गंभीरता को देखते हुए ह्यूमन राइट्स कमीशन ने इसे मानवाधिकारों के संभावित उल्लंघन का मामला मानते हुए पंजाब सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
बठिंडा (विजय वर्मा): पंजाब स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन ने मैक्स हॉस्पिटल से जुड़े एक गंभीर मामले में स्वतः संज्ञान लिया है। यह संज्ञान प्रमुख अखबारों में प्रकाशित खबरों के आधार पर लिया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि मैक्स हॉस्पिटल द्वारा मृतक की डेड बॉडी सौंपने के लिए 7.21 रुपए लाख की मांग की गई।
हरजिंदर सिंह नामक व्यक्ति को इलाज के लिए मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उसके उपचार पर करीब 32 लाख रुपए का खर्च आ चुका था। रविवार को मरीज को मृत घोषित कर दिया गया, लेकिन परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने शेष राशि 7,21,000 रुपए जमा किए बिना शव देने से इनकार कर दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए ह्यूमन राइट्स कमीशन ने इसे मानवाधिकारों के संभावित उल्लंघन का मामला मानते हुए पंजाब सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। कमीशन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस मामले को टॉप प्रायोरिटी पर लिया जाए। कमीशन ने यह भी आदेश दिया है कि डिप्टी कमिश्नर, मोहाली इस मामले में रिपोर्ट तैयार कर अगली सुनवाई की तारीख पर स्वयं उपस्थित होकर कमीशन के समक्ष पेश करें। आयोग के आदेश की एक प्रति तथा संबंधित समाचारों की प्रतियां प्रिंसिपल सेक्रेटरी, हेल्थ डिपार्टमेंट, पंजाब और डिप्टी कमिश्नर, मोहाली को ई-मेल और डाक के माध्यम से भेजने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, स्पेशल डीजीपी, ह्यूमन राइट्स, पंजाब, चंडीगढ़ को भी मामले की जानकारी भेजी जाएगी। इस प्रकरण की अगली सुनवाई 23 दिसंबर 2025 को निर्धारित की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here