Edited By Vatika,Updated: 08 Aug, 2024 11:39 AM
वहीं यात्रियों के लिए हेल्प सेंटर नंबर जारी किया गया है
पंजाब डेस्कः पंजाब सरकार की तरफ से पंजाबियों की सुविधा के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आई.जी.आई.) एयरपोर्ट पर सुविधा केंद्र शुरू किया है। वहीं यात्रियों के लिए हेल्प सेंटर नंबर (011-61232182) जारी किया गया है, जिसका उपयोग यात्री किसी भी समय सहायता प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं।
इस संबंधित सी.एम. मान ने ट्वीट करते लिखा," कुछ दिन पहले मैंने कहा था कि दिल्ली हवाई अड्डे पर पंजाबियों की मदद के लिए एक पंजाब सहायता केंद्र खोलने जा रहे हैं और मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि आज हम इसे पंजाबियों को समर्पित करने जा रहे हैं...मुझे उम्मीद है कि हमारी सरकार की इस पहल से पंजाबियों और एनआरआई की मुश्किलें कम होंगी...।" बता दें कि IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पंजाबियों के लिए सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है, यहां पंजाब के यात्री, NRI व उनके रिश्तेदार कनैक्टिंग फ्लाइट्स, टैक्सी सेवाएं, खोए हुए सामान सहित अन्य काम में मदद ले सकेंगे।