Edited By Urmila,Updated: 15 Jul, 2024 02:00 PM
पंजाब सरकार द्वारा जहां प्रदेश में विकास कार्यों के लिए अलग-अलग स्कीमों के माध्यम से विकास कार्य जोरों से किए जा रहे हैं जिसके तहत आज भोआ विधानसभा क्षेत्र के अधीन दर्जनों गांवों में विकास कार्यों के लिए चेक बांटे गए।
भोआ/दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पंजाब सरकार द्वारा जहां प्रदेश में विकास कार्यों के लिए अलग-अलग स्कीमों के माध्यम से विकास कार्य जोरों से किए जा रहे हैं जिसके तहत आज भोआ विधानसभा क्षेत्र के अधीन दर्जनों गांवों में विकास कार्यों के लिए चेक बांटे गए। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक ने बताया कि हलके अंदर गांव पठानचक्क, निवाला, अली खान, भगवानसर, नर चौहान सहित इन 5 गांवों में यादगार गेट बनाने के लिए 10-10 लाख रुपए की ग्रांटे जारी की गई हैं।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री कटारुचक्क ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फैसला लिया है कि पूरे पंजाब के जो शहीद जवान हमारे देश की रक्षा करते हुए सरहद पर शहीद हुए हैं, उनकी यादगारों के लिए शहीद स्मारक पर गेट बनाए जाएंगे जिसके तहत आज उनके विधानसभा क्षेत्र के इन पांच गांवों में जल्द ही यादगारी गेट बनाए जाएंगे।
इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में सोलर लाइट लगाने के लिए लगे पंचायत सचिव और प्रबंधकों को भी चेक बांटे गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पंजाब अंदर विकास कार्यों की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी ताकि पंजाब एक खुशहाल राज्य बन सके और गांव अंदर बिना पक्षपात के विकास कार्यों के काम लगातार जारी रहेंगे। हर एक गांव में विकास कार्य जोर-शोर से कराए जाएंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here