दिल्ली चुनावों के बाद पंजाब की महिलाओं के लिए होने जा रही बड़ी घोषणा, पढ़ें...

Edited By Vatika,Updated: 11 Feb, 2025 03:48 PM

punjab government big announcement

दिल्ली के चुनावी नतीजों के बाद अब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार

जालंधर/चंडीगढ़: दिल्ली के चुनावी नतीजों के बाद अब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार महिलाओं को 1100 रुपए की राशि देने का फैसला जल्द ले सकती है। 2022 में हुए पंजाब विधानसभा के आम चुनावों में आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को 1100 रुपए की राशि देने की गारंटी दी थी। यद्यपि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली ‘आप’ सरकार ने लोगों को मुफ्त बिजली देकर एक महत्वपूर्ण गारंटी पूरी की थी परंतु महिलाओं को दी गारंटी अभी पूरी करनी है।

पहले सत्ताधारी हलकों में यह माना जा रहा था कि सरकार द्वारा 2026 में महिलाओं को 1100 रुपए देने की गारंटी पूरी की जाएगी परंतु अब पार्टी व सरकार के अंदर यह मांग जोर पकड़ रही है कि सरकार को जल्द से जल्द इस संबंध में फैसला लेना चाहिए और पंजाब में पेश होने वाले बजट में ऐलान कर दिया जाना चाहिए। दिल्ली में आम आदमी पार्टी को चुनावों में पराजय का सामना करना पड़ा है और पार्टी नेताओं के अंदर अब यह बात तेजी से चल रही है कि ‘आप’ सरकार को अपनी सभी गारंटियों को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए ताकि विपक्ष से इन मुद्दों को छीना जा सके क्योंकि विपक्षी दल यही आरोप लगा रहे हैं कि पंजाब में अभी तक महिलाओं को 1100 रुपए की राशि नहीं दी गई है।

इसे देखते हुए अब सरकार को 1100 रुपए की राशि महिलाओं को देने बारे जल्द फैसला लेना होगा। सत्ताधारी दल के नेताओं का मानना है कि 2026 में तो चुनावी वर्ष शुरू हो जाएगा। उस समय महिलाओं को 1100 रुपए की राशि देने का सियासी तौर पर अधिक फायदा नहीं होगा क्योंकि उस समय लोग कहेंगे कि चुनावों को देख कर सरकार ने फैसला लिया है इसलिए सरकार अगर 2025 में इसे लागू कर देती है तो महिला मतदाताओं के एक वर्ग को वह अपने साथ जोड़ सकती है। सरकार को यह भी अभी तय करना होगा कि कितनी वार्षिक आमदनी वाली महिलाओं को इस योजना के घेरे में शामिल किया जाए। इसे लेकर पार्टी स्तर पर विचार-विमर्श किया जाना और एक बार फैसला लेने के बाद उसके लिए फंडों का प्रबंध करना भी एक बड़ा उत्तरदायित्व सरकार पर रहेगा।

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!