Edited By Vatika,Updated: 19 Aug, 2025 02:49 PM

शैक्षिक योग्यता के दस्तावेज, रिज्यूमे, आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र आदि
श्री मुक्तसर साहिब: पंजाब के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, जिला रोजगार अधिकारी कंवलपुनीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो, श्री मुक्तसर साहिब में 20 अगस्त 2025 दिन बुधवार को प्लेसमेंट कैंप लगाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप में फ्लिपकार्ट कंपनी द्वारा डिलीवरी के 25 पदों के लिए इंटरव्यू लिया जाना है। इंटरव्यू के लिए न्यूनतम 12वीं पास, आयु 18 से 30 वर्ष के लड़के और लड़कियां कैंप में भाग ले सकते हैं।
प्रार्थियों के पास अपना मोबाइल और मोटरसाइकिल होना जरूरी है। प्लेसमेंट अधिकारी दलजीत सिंह बराड़ ने बताया कि प्रार्थी प्लेसमैंट कैंप में भाग लेते समय अपनी शैक्षिक योग्यता के दस्तावेज, रिज्यूमे, आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र आदि असल और उनकी फोटोकॉपी सेट जरूर साथ लेकर आएं और अधिक जानकारी के लिए प्रार्थी इस दफ्तर के हैल्पलाइन नंबर 98885-62317 पर संपर्क कर सकते हैं।