Punjab : पूर्व सरपंच ने अकाली दल को कहा अलविदा, इस पार्टी में हुआ शामिल

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Jan, 2025 08:30 PM

punjab former sarpanch said goodbye to akali dal

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और जिला बठिंडा के सीनियर मीत प्रधान, पूर्व सरपंच राम सिंह बादल ने आज अपने समर्थकों और करीब 300 परिवारों के साथ शिरोमणि अकाली दल को अलविदा कहते हुए कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया।

भगता भाई : शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और जिला बठिंडा के सीनियर मीत प्रधान, पूर्व सरपंच राम सिंह बादल ने आज अपने समर्थकों और करीब 300 परिवारों के साथ शिरोमणि अकाली दल को अलविदा कहते हुए कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। यह ऐतिहासिक पल पूर्व कैबिनेट मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ की मौजूदगी में हुआ। समागम ने रैली का रूप ले लिया, जहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। समर्थकों का उत्साह और जोश साफ झलक रहा था। लोगों को संबोधित करते राम सिंह बादल ने कहा कि उनका परिवार तीन पीढ़ियों से शिरोमणि अकाली दल का मजबूत स्तंभ रहा है, लेकिन वर्तमान समय में पार्टी में कार्यकर्ताओं का न तो कोई सम्मान है और न ही उनकी कोई सुनवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि यह फैसला उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन पार्टी में उपेक्षा और कार्यकर्ताओं के प्रति उदासीन रवैया उन्हें यह कदम उठाने पर मजबूर कर गया। राम सिंह बादल ने गुरप्रीत सिंह कांगड़ की नेतृत्व क्षमता और कार्यशैली की भरपूर सराहना की। 

 उन्होंने गुरप्रीत सिंह कांगड़ द्वारा उन्हें दिए गए मान-सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से अपने कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान और मान्यता देती आई है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ और आने वाले समय में भी कांग्रेस पार्टी की ही सरकार बनेगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि राम सिंह बादल को कांग्रेस सरकार बनने पर उचित पद और सम्मान से नवाजा जाएगा। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!