Punjab: दुकान में आग लगने से मची भगदड़, लाखों का सामान जलकर राख

Edited By VANSH Sharma,Updated: 05 Jan, 2025 09:20 PM

punjab fire in shop causes stampede goods worth lakhs burnt to ashes

जिले में एक दुकान में आग लगने से सारा सामान जलकर राख होने की खबर सामने आई है।

बठिंडा: जिले में एक दुकान में आग लगने से सारा सामान जलकर राख होने की खबर सामने आई है। दुकान मालिक कुलदीप सिंह के अनुसार, आग बिजली के शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी है। घटना के समय दुकान मालिक कुलदीप सिंह और उनका परिवार दुकान के ऊपर बने आवास में सो रहा था। आग की चपेट में आने से उनकी स्विफ्ट कार सहित अन्य संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है। दुकान मालिक ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरा परिवार उसमें फंस गया। वे बड़ी मुश्किल से दुकान से बाहर निकले और शोर मचाकर आसपास के लोगों की मदद से बाकी परिवार को सुरक्षित निकाला गया। कुलदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए प्लास्टिक के तिरपाल पर कूदकर नीचे उतरे। 

घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन इस भीषण आग में उनका लगभग सभी सामान जलकर खाक हो गया। अनुमानित नुकसान करीब 65 से 70 लाख रुपये का है, जिसमें 5 लाख रुपये की नकदी, रिवाल्वर, सोने के आभूषण, स्विफ्ट कार और घर का कीमती सामान शामिल हैं।  दुकान मालिक ने सरकार से आग्रह किया है कि उन्हें इस आपदा से उबरने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!