Edited By Vatika,Updated: 04 Jun, 2024 07:37 PM

पंजाब के 13 लोकसभा सीटों के चुनावों के नतीजें आ गए है।
पंजाब डेस्कः पंजाब के 13 लोकसभा सीटों के चुनावों के नतीजें आ गए है। यहां कि 2 सीटों खडूर साहिब और फरीदकोट सीट के नतीजों ने पूरे देश को चौंका दिया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।
असम की डिब्रुगढ़ जेल में देशद्रोह के आरोप में बंद अमृतपाल सिंह व खडूर साहिब से आजाद उम्मीदवार ने 70246 मतों से बड़ी जीत हासिल की है।

उधर, फरीदकोट सीट से आजाद उम्मीदवार सरबजीत सिंह खालसा ने आप उम्मीदवार करमजीत अनमोल को बड़ी लीड से हरा दिया है। सरबजीत सिंह खालसा ने पहले रुझान से लेकर अंतिम रुझान तक लीड पर रहकर करमजीत अनमोल को पछाड़ दिया है। बता दें कि सिमरनजीत सिंह मान के शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने अमृतपाल को खुलकर समर्थन देने का ऐलान किया था।

सिमरनजीत सिंह मान ने खडूर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी महासचिव हरपाल सिंह बलेर को कैंडिडेट बनाया था, लेकिन अमृतपाल सिंह के चुनाव लड़ने की घोषणा के तुरंत बाद हरपाल सिंह बलेर ने उम्मीदवारी वापस ले ली थी. इसके बाद से अमृतपाल सिंह के चुनाव प्रचार को हरपाल सिंह बलेर ही चला रहे थे।साथ ही अमृतपाल सिंह के चुनाव अभियान की कमान उनके समर्थकों ने भी संभाली।