Edited By Kamini,Updated: 01 Sep, 2025 04:38 PM

पंजाब भर में भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचाई है। इसी बीच फरीदकोट जिले से एक दो मंजिला मकान के ढहने की घटना सामने आई है।
फरीदकोट : पंजाब भर में भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचाई है। इसी बीच फरीदकोट जिले से एक दो मंजिला मकान के ढहने की घटना सामने आई है। मामला फरीदकोट के बाबा फरीद नगर से सामने आया हैं, जहां 2 मंजिला मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गया।
इस दौरान गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घर में रखे कीमती सामान को काफी नुकसान पहुंचा है और कई पशु भी घायल हो गए हैं। गौरतलब है कि, इलाके में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसी बीच आज सुबह 6 बजे देखते ही देखते 2 मंजिला मकान ढह गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए मकान मालिक सुरजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने इस मकान में पशु भी पाल रखे थे और इसकी दूसरी मंजिल में पर भी कई सदस्य रहते थे और घटना समय गनीमत रही कि कोई भी सदस्य ऊपरी मंजिल पर मौजूद नहीं था। इस दौरान पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि, इस दौरान काफी कीमती सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे करीब 4-5 लाख रुपए नुकसान हुआ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here