Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Mar, 2025 06:00 PM

बठिंडा में एक कार के नहर में गिरने की सूचना है।
बठिंडा : बठिंडा में कार सवार पति-पत्नी के नहर में डूबने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बुधवार को एक मारूति कार असंतुलित होकर कोठे अमरपुरा के नजदीक सरहिंद नहर में जा गिरी। हादसे दौरान गनीमत रही कि किसी भी प्रकार के जानी नुक्सान से बचाव रहा। जानकारी अनुसार कार में एक पुरुष व एक महिला सवार थे, जिन्हें कुछ ही देर बाद सुरक्षित निकाल लिया गया। कार नहर में गिरने का पता चलते ही कोठे अमरपुरा व अन्य लोग तुरंत एकत्र हो गए व कार में सवार दोनों लोगों को बाहर निकाल लिया। सहारा जनसेवा को सूचना मिलने पर संस्था सदस्य भी मौके पर पहुंचे व राहत कार्यों में सहयोग दिया। लोगों की मदद से कार को भी नहर से बाहर निकाला गया। बाद में संस्था ने नहर से निकाले गए महिला व पुरुष को प्राथमिक सहायता उपलब्ध करवाई व उन्हें उनके गांव बीबी वाला में पहुंचा दिया गया।