Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Dec, 2025 05:28 PM

अतिरिक्त जिला चुनाव कार अधिकारी-सह-अतिरिक्त उपायुक्त (ग्रामीण विकास) मैडम कंचन ने बताया कि जिले में जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव के मद्देनजर 14 दिसंबर को जिले में ड्राई डे रहेगा।
बठिंडा (विजय):अतिरिक्त जिला चुनाव कार अधिकारी-सह-अतिरिक्त उपायुक्त (ग्रामीण विकास) मैडम कंचन ने बताया कि जिले में जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव के मद्देनजर 14 दिसंबर को जिले में ड्राई डे रहेगा। राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार, आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार ज़िला परिषद और पंचायत समिति के अधिकार क्षेत्र में आने वाले गांवों में 13-14 दिसंबर की रात 12 बजे से 15 दिसंबर 2025 की सुबह 10 बजे तक 'ड्राई डे' घोषित किया गया है।