Edited By Kalash,Updated: 07 May, 2025 06:09 PM

पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बाद पंजाब भर में 7 मई को मॉक ड्रिल की जाएगी।
पंजाब डेस्क : पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बाद पंजाब भर में 7 मई को मॉक ड्रिल की जाएगी। इस दौरान सायरन बजाकर लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने का संदेश दिया जाएगा और ब्लैकआउट हो जाएगा। आपको बता दें कि पंजाब के कई जिलों में मॉक ड्रिल की जानी है जिसकी टाईमिंग आ गई है।
जानकारी के अनुसार जालंधर में रात 8 बजे से 9 बजे तक, पठानकोट में 10 से 10.30, मोहाली में 7.30 से 7.40, नंगल में 8 से 8.10, होशियारपुर में 8 से 8.10, तरनतारन में 9 से 9.30, बरनाला में 8 से 8.30, लुधियाना में 8 से 8.30, बठिंडा में 8.30 से 8.35, गुरदासपुर में 9 से 9.30, बटाला में 9 से 9.30, फरीदकोट में 10 से 10.30, फिरोजपुर में 9 से 9.30, फाजिल्का में 10 से 10.30, अमृतसर में 10.30-11, टांडा में 8 से 8.10 और चंडीगढ़ में 7.30 से 7.40 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। इस दौरान लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है। वह सतर्क रहें और प्रशासन का सहयोग करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here