Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Mar, 2025 07:14 PM

देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दावे बार-बार किए जाते हैं, लेकिन करीब दो से ढाई माह पहले जम्मू-कश्मीर में सेना की छावनी से चोरी हुई एके-47 राइफल बठिंडा तक पहुंच गई। जिले के भुच्चो मंडी के पास बीती शुक्रवार को हुई पुलिस मुठभेड़ ने सुरक्षा पर सवाल...
बठिंडा (विजय): देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दावे बार-बार किए जाते हैं, लेकिन करीब दो से ढाई माह पहले जम्मू-कश्मीर में सेना की छावनी से चोरी हुई एके-47 राइफल बठिंडा तक पहुंच गई। जिले के भुच्चो मंडी के पास बीती शुक्रवार को हुई पुलिस मुठभेड़ ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीती 11 मार्च को आदेश अस्पताल के पास हुई लूट की घटना और उसके बाद पुलिस मुठभेड़ में शामिल आरोपित में दो भारतीय सेना के जवान शामिल हैं, जबकि दो युवा छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा एक युवक खेतीबाड़ी करता है और दूसरा लोगों के घरों में दूध पहुंचाने का काम करता है।
गौर करने वाली बात यह है कि इस मामले ने सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरी को भी उजागर कर दिया है। एके-47 जैसा घातक हथियार जम्मू-कश्मीर से पंजाब कैसे पहुंचा? क्या यह रेलगाड़ी से आया? यदि ऐसा है, तो रेलवे स्टेशनों पर लगे स्कैनर इसे क्यों नहीं पकड़ पाए? यदि यह सड़क मार्ग से आया था, तो रास्ते में किसी भी पुलिस नाके पर इसकी जांच क्यों नहीं की गई? ये सवाल सुरक्षा व्यवस्था की कमज़ोरी को उजागर करते हैं।
इसी प्रकार, दो छात्रों की गिरफ्तारी से भी यह सवाल उठता है कि क्या वे जल्दी अमीर बनने की चाह में ऐसे गिरोह में शामिल हुए थे। इंटरनेट मीडिया और कामुक संस्कृति ने युवाओं में जल्दी अमीर बनने की चाहत बढ़ा दी है, जो कभी-कभी उन्हें आपराधिक गतिविधियों की ओर भी धकेलती है।
इस मामले में शामिल सैनिक सुनील सिंह और गुरदीप सिंह जम्मू-कश्मीर में सेना में तैनात है। सुनील ने दो महीने पहले अपनी यूनिट से एके-47 राइफल चुराकर अपने साथी गुरदीप सिंह को दे दी थी। दोनों सैनिक छुट्टी पर घर लौटे और अपने साथियों के साथ डकैती की साजिश रची। इसके अलावा इस गिरोह में शामिल सतवंत सिंह कोटशमीर का रहने वाला है और खेतीबाड़ी करता है। इसी तरह कोटशमीर निवासी अर्शदीप सिंह दोधी और सरदूलगढ़ निवासी हरगुन सिंह एम फार्मेसी के छात्र हैं। तलवंडी साबो निवासी अर्शदीप सिंह बीएससी का छात्र है। कथित अपराधियों ने पहली डकैती आदेश अस्पताल के पास एक होटल में की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कथित अपराधियों को आज पुलिस रिमांड में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जाएगी। वारदात का मास्टरमाइंड सतवंत सिंह उर्फ मराजका निवासी गुरुद्वारा साहिब वार्ड नंबर 2 गांव कोटशमीर जिला बठिंडा, अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श निवासी गांव कोटशमीर जिला बठिंडा, हरगुण सिंह उर्फ हैरी निवासी वार्ड नंबर 10 सरदूलगढ़ जिला मानसा, अर्शदीप सिंह उर्फ हर्ष निवासी भगत सिंह नगर तलवंडी साबो जिला बठिंडा, सैनिक गुरदीप सिंह उर्फ दीप निवासी गांव साहोके जिला मेागा व सैनिक सुनील कुमार उर्फ बिट्टू निवासी गांव मलके जिला मोगा हाल आबाद इनकम टैक्स वाली गली श्री मुक्सर साहिब के तौर पर हुई है।
जांच में यह भी पता चला कि घटना के समय आरोपित सतवंत सिंह के साथ सैनिक सुनील और गुरदीप सिंह भी मौजूद थे। आरोपित सुनील जम्मू में 7 सिखलाई यूनिट में तैनात है, जबकि गुरदीप सिंह श्रीनगर में 2आरआर यूनिट में तैनात है। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपित ने माना है कि वारदात में इस्तेमाल की गई एके-47 समेत कारतूस आरोपित सैनिक सुनील कुमार उर्फ बिट्टू ने अपनी यूनिट में तैनात दूसरे साथी की चोरी कर ली थी। करीब दो माह पहले आरोपित व दूसरा सैनिक गुरदीप सिंह उर्फ दीप उक्त राइफल सुनील कुमार से पकडक़र लेकर आया था। मौजूदा समय में दोनों सैनिक छुट्टी पर आए हुए थे। एसपी ने यह भी खुलासा किया कि सभी आरोपी सतवंत सिंह, सुनील, गुरदीप, अर्शदीप, हरगुन और अर्श पुराने दोस्त हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपित सैनिकों पर कर्ज थे और कर्ज उतराने के लिए उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने की योजना बनाई थी और उनकी यह पहली वारदात थी। उन्होंने उक्त होटल के अलावा अन्य स्थानों पर डकैती की योजना बनाई थी। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपितों को शनिवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि आरोपितों से पूछताछ कर अन्य वारदातों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।