Edited By Urmila,Updated: 21 Dec, 2025 12:06 PM

थाना थर्मल पुलिस ने दिन में जोमैटो में काम कर फूड डिलीवरी करने और रात को हाईवे पर लूटपाट करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 सदस्यों गिरफ्तार कर लिया।
बठिंडा (विजय) : थाना थर्मल पुलिस ने दिन में जोमैटो में काम कर फूड डिलीवरी करने और रात को हाईवे पर लूटपाट करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 सदस्यों गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान सुखदीप सिंह, लखविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह निवासी बाजोआनिया, अजय कुमार और लवदीप निवासी भाईकोट के रूप में हुई है। डी.एस.पी. सिटी-2 सरबजीत सिंह बराड़ ने बताया कि यह गिरोह हाईवे पर गजक, मूंगफली व रेवड़ी बेचने वाले गरीब रेहड़ी-फड़ी वालों और राह चलते लोगों को निशाना बनाता था। आरोपियों पर मोबाइल छीनने और नकदी लूटने के कई मामले सामने आए हैं।
उन्होंने बताया कि पीड़ित मंगल सैन ने पुलिस को शिकायत दी थी कि मूंगफली-रेवड़ी खरीदने के बहाने एक कार से 5 युवक उसके पास आए, जिन्होंने उसके साथ मारपीट कर नकदी छीन ली और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। मामले की गंभीरता पर थाना थर्मल पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल व आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
डी.एस.पी. ने खुलासा किया कि दिन के समय इनमें से 3 आरोपी जोमैटो में फूड डिलीवरी का काम करते थे, 1 आरोपी बैंक में लोन पास करवाने का काम करता था, जबकि अन्य साथी भी अलग-अलग तरीकों से अपनी पहचान छुपाकर वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने पांचों आरोपियों का रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी, जिसमें और भी वारदातों का खुलासे होने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here