Edited By Kalash,Updated: 08 Jan, 2025 11:27 AM
पंजाब के लोग अब सिर्फ 10 रुपये में बड़ी सुविधाएं ले सकते हैं।
लुधियाना : पंजाब के लोग अब सिर्फ 10 रुपये में बड़ी सुविधाएं ले सकते हैं। अब जिले के सभी सेवा केंद्रों में 'ई-श्रम कार्ड' बनाए जाएंगे। इसके तहत अब सेवा केंद्रों पर 10 रुपये की फीस लेकर 'ई-श्रम कार्ड' बनवाए जा सकते हैं। यह जानकारी जिला कचहरी स्थित मुख्य सेवा केंद्र के जिला मैनेजर (डी.एम.) नवनीत वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि गैर-संगठित क्षेत्र में काम करने वाला कोई भी व्यक्ति लेबर कार्ड या 'ई-श्रम कार्ड' के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए गैर-संगठित इलाकों के मजदूरों को 60 वर्ष के बाद पेंशन, मृत्यु, बीमा, अक्षमता की स्थिति में वित्तीय सहायता जैसे लाभ मिल सकते हैं।
इसके तहत लाभार्थियों को पूरे देश में मान्यता प्राप्त 12 अंकों का यू.ए.एन. नंबर प्राप्त होगा। बता दें कि श्रम और रोजगार मंत्रालय ने गैर-संगठित श्रमिकों का राष्ट्रीय डेटाबेस (NDUW) बनाने के लिए एक 'ई-श्रम पोर्टल' विकसित किया है। इसे आधार के साथ जोड़ा जा रहा है। यह प्रवासी मजदूरों, निर्माण मजदूरों और प्लेटफार्म लेबरों आदि सहित गैर-संगठित मजदूरों का पहला राष्ट्रीय डेटाबेस है।
उन्होंने बताया कि इसके तहत गैर-संगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपये प्रति माह पेंशन का प्रावधान है। इसके तहत किसी मजदूर की आंशिक विकलांगता की स्थिति में 2,00,000 रुपये का बीमा और 1,00,000 रुपये की वित्तीय सहायता का प्रावधान है। अगर किसी लाभार्थी (ई-श्रम कार्ड वाले गैर-संगठित क्षेत्र के श्रमिक) की किसी दुर्घटना के कारण मृत्यु हो जाती है, तो उसके सभी लाभ उसके पति या पत्नी को दिए जाएंगे। इसके अलावा इंश्योरेंस ऑफिस बॉर्डर एरिया सर्टिफिकेट भी सेवा केंद्रों में बनाए जा सकेंगे। इसके लिए 75 रुपये फीस देनी होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here