Edited By Vatika,Updated: 21 Mar, 2022 04:02 PM

पंजाब में 16वीं विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कार्रवाई शुरू हो गई है।
चंडीगढ़ (अश्वनी): पंजाब विधानसभा सत्र के दौरान राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि सरकार राज्य में हर तरह के ट्रांसपोर्ट, शराब, रेत माफिया आदि को खत्म करने के लिए वचनबद्ध है। ट्रांसपोर्ट माफिया को खत्म करने के लिए जल्द ही 10 से 15 सदस्यीय एक कमीशन बनाया जाएगा। कमीशन नई ट्रांसपोर्ट नीति तैयार करेगा। 16वीं विधानसभा के पहले सैशन को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो सहनशीलता नीति अपनाएगी। हमारी सरकार मानती है कि लोकतंत्र में लोग ही राजा होते हैं (जनता राज में जनता ही राजा) और हमारी सरकार इसी सिद्धांत पर चलेगी। राज्यपाल ने पंजाब में बढ़ते कर्जे को लेकर चिंता जताई।
उन्होंने कहा कि पिछले सालों के दौरान बड़े वित्तीय घाटे के बरकरार रहने के कारण कर्जों में भारी विस्तार हुआ है जो अब 3.5 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। कर्जे का यह बढ़ता बोझ बहुत चिंता का विषय है। सरकार सभी के सुझावों को ध्यान में रख कर ही राज्य का बजट तैयार करेगी। हर नागरिक को हैल्थ कार्ड, गांवों में वार्ड क्लीनिक बनेंगे, महिलाओं को 1 हजार रुपए महीना : राज्यपाल ने कहा कि राज्य के हरेक नागरिक को एक हैल्थ कार्ड जारी किया जाएगा, जिस पर समूची जानकारी पूरी तरह डिजिटल होगी। दिल्ली में ‘मोहल्ला क्लीनिकों’ की तर्ज पर राज्य भर में 16000 गांव और वार्ड क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे। राज्य सरकार दिल्ली सरकार की ‘फरिश्ते’ स्कीम की तर्ज पर एक स्कीम शुरू करेगी जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति सड़क हादसे के पीड़ित को किसी भी अस्पताल में ले जा सकता है, जहां उसका मुफ्त इलाज होगा।
राज्यपाल ने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को 1000 रुपए प्रति महीना मुहैया करवाए जाएंगे जबकि बुजुर्ग महिलाओं को सीनियर नागरिकों के तौर पर मिलती पैंशन के अलावा 1000 रुपए दिए जाएंगे। 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी, इंस्पैक्टर राज व रेड राज का होगा खात्मा: राज्यपाल ने कहा कि सरकार पंजाब के हरेक घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के लिए वचनबद्ध है जिससे 80 प्रतिशत घरों में बिजली का बिल खत्म हो जाएगा। 30 अप्रैल तक फसलों के नुक्सान का मुआवजा हरेक प्रभावित किसान और मजदूर के खाते में डाल दिया जाएगा। राज्यपाल ने कहा कि सरकार पंजाब के शहीद जवानों के परिवारों को 1 करोड़ रुपए की राहत /मान भत्ता देने के लिए वचनबद्ध है।राज्यपाल ने कहा कि इंस्पैक्टर राज, रेड राज और नाजायज टैक्स को पूरी तरह खत्म करके कारोबार के लिए सुरक्षित माहौल सृजन किया जाएगा। व्यापारियों के खिलाफ पिछली सभी फर्जी एफ.आई.आर्ज. को रद्द कर दिया जाएगा।