Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Oct, 2024 11:54 PM
पंजाब में ए.एस.आई. एक एन.आर.आई. युवकों को झूठे केस में फंसाकर रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है।
पंजाब डैस्क : पंजाब में ए.एस.आई. एक एन.आर.आई. युवकों को झूठे केस में फंसाकर रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पंजाब के अमृतसर में तैनात ए.एस.आई. द्वारा एन.आर.आई. युवकों को धमकाकर उनसे रिश्वत मांगने की कोशिश की गई है, जिस संबंधी वीडियो वायरल होने पर उसके खिलाफ सख्त एक्शन भी हो गया है। जानकारी अनुसार उक्त ए.एस.आई. अमृतसर एयरपोर्ट के नीचे बने एक रैस्टोरैंट में उक्त एन.आर.आई. से रिश्वत के मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने एक्शन में आते हुए तुरन्त उसे लाइन हाजिर कर दिया है।
इस संबंधी जानकारी देते पीड़ित सुभाष सहगल का कहना है कि वह एन.आर.आई. युवक एक रैस्टोरैंट में खाना खाने गया था, जहां पर पहले से मौजूद कुछ पुलिस अधिकारियों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। उन्होंने एन.आर.आई. युवकों को बिना वजह हिरासत में ले लिया और उनके परिवार को इस बारे सूचित कर दिया। जब परिवार वाले थाने पहुंचे तो उन्होंने मामला रफा दफा करने के लिए एक लाख रुपए की मांग की। पुलिस ने तलाश के दौरान एन.आर.आई. युवक से 80000 रुपए की नकदी व फोन छीन लिए। और युवकों को अगले दिन 6 बजे रिहा कर दिया गया। इस मामले संबंधी वीडियो जब पुलिस कमिश्नर के ध्यान में आई तो उन्होने तुरन्त इसका संज्ञान लिया। ए.एस.आई. के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।