Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Mar, 2025 11:05 PM

चंडीगढ़ में पढ़ रही शहर की एक युवती की हत्या हो गई, जिसको लेकर कई युवक संदेह के घेरे में हैं। जब पुलिस और एन.डी.आर.एफ की टीमें नहर में युवती का शव खोजने लगी और देर शाम तक शव न मिलने से गुस्साए मंडी के लोगों ने थाना मौड़ पर धरना दिया और पुलिस प्रशासन...
मौड़ मंडी : चंडीगढ़ में पढ़ रही शहर की एक युवती की हत्या हो गई, जिसको लेकर कई युवक संदेह के घेरे में हैं। जब पुलिस और एन.डी.आर.एफ की टीमें नहर में युवती का शव खोजने लगी और देर शाम तक शव न मिलने से गुस्साए मंडी के लोगों ने थाना मौड़ पर धरना दिया और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सूत्रों के अनुसार शहर की युवती चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रही थी और 2 दिन से लापता थी, इसकी जानकारी परिजनों को आज सुबह हुई। यह भी बात सामने आ रही है कि युवती को चंडीगढ़ से मौड़ मंडी लाने में उसके कई दोस्तों ने भूमिका निभाई, जिसके चलते शहर के कई लड़के भी संदेह के घेरे में हैं। पता चला है कि युवती 2 दिन से एक मकान में मौजूद थी। उसकी हत्या की गई या किसी अन्य कारण से मौत हुई, इसकी जांच अभी जारी है।
युवती की मौत को लेकर लड़के के परिवार ने कहानी बनाई और युवती के परिवार को बताया कि रात को हमारा लड़का और आपकी लड़की नहर पर गए थे, जहां सैल्फी लेने के दौरान लड़की का पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गई। यह कहानी युवती के परिवार को बिल्कुल भी हजम नहीं हुई और उन्होंने लड़के के परिवार पर शक जताते हुए युवती की तलाश को लेकर थाने में आवेदन दिया।
इसके बाद युवती की मौत की खबर शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई और मंडीवासी थाना मौड़ में एकत्रित होने लगे। दोपहर तक जब पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने बाजार बंद कर थाना मौड़ थाने पर धरना लगा दिया। उधर, एन.डी.आर.एफ. की टीमें नहर में युवती के शव की तलाश में जुटी हुई थी। इस संबंध में मौड़ थाना प्रमुख मंजीत सिंह कोहली ने कहा कि शव ढूंढने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा सके।