Edited By Subhash Kapoor,Updated: 30 Sep, 2024 06:32 PM
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा की पंजाबी ऐच्छिक विषय सत्र 2024-25 की तीसरी तिमाही की परीक्षा लेने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस संबंध में शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि 28 और 29 अक्टूबर को यह परीक्षा आयोजित की...
मोहाली (न्यामियां) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा की पंजाबी ऐच्छिक विषय सत्र 2024-25 की तीसरी तिमाही की परीक्षा लेने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस संबंध में शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि 28 और 29 अक्टूबर को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा फॉर्म बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर 1 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे। परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने के बाद, उसकी प्रिंट की हार्ड कॉपी 18 अक्टूबर तक मुख्य कार्यालय (परीक्षा शाखा दसवीं) पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, मोहाली में जमा करवाई जाएगी। रोल नंबर बोर्ड की वेबसाइट पर 23 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे।
परीक्षा फॉर्म जमा करते समय संबंधित परीक्षार्थी अपने 10वीं पास का असली प्रमाण पत्र, फोटो पहचान पत्र और उनकी प्रमाणित फोटो प्रतियां साथ लेकर आएं। निर्धारित तिथि तक परीक्षा फॉर्म की प्रमाणित हार्ड कॉपी, 10वीं पास के प्रमाण पत्र की प्रमाणित कॉपी और आधार कार्ड, मुख्य कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर संबंधित परीक्षार्थी का रोल नंबर जारी नहीं किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित परीक्षार्थी की होगी। परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट देखी जा सकती है।