Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Jan, 2025 07:37 PM
बठिंडा में नशा तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि डीजीपी पंजाब के निर्देशों पर बठिंडा पुलिस ने नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों को फ्रीज किया है।
बठिंडा (विजय वर्मा): बठिंडा में नशा तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि डीजीपी पंजाब के निर्देशों पर बठिंडा पुलिस ने नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों को फ्रीज किया है। यह कार्रवाई अमनीत कोंडल, आईपीएस, एसएसपी बठिंडा, और नरिंदर सिंह, पीपीएस एसएसपी (सिटी) बठिंडा की निगरानी में की गई।
जिला बठिंडा में पुलिस ने विभिन्न टीमों का गठन कर संदिग्ध व्यक्तियों के ठिकानों पर लगातार तलाशी अभियान चलाए हैं। साथ ही गांवों और कस्बों में लोगों के साथ सीधा संपर्क स्थापित कर नशे के खिलाफ जागरूकता सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं। नशा बेचने वाले व्यापारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
इस बारे जानकारी देते एस.एस.पी. बठिंडा अमनीत कोंडल ने बताया कि जिला बठिंडा में पुलिस ने कुल 63 मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दिल्ली की कंपिटेंट अथॉरिटी को भेजे थे, जिनमें से 59 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें प्रदीप कुमार पुत्र भोला सिंह निवासी मंडी कला के खिलाफ मुकदमा नंबर 23, दिनांक 18.03.2024, अधीन 22सी एनडीपीएस एक्ट, थाना बालियांवाली में दर्ज है। इससे 3200 नशीली गोलियां बरामद हुई थीं। इस मामले को कंपिटेंट अथॉरिटी दिल्ली भेजा गया था। आदेश प्राप्त होने के बाद इसकी 7 कनाल 19 मरले जमीन को फ्रीज किया गया।
जिला पुलिस प्रमुख ने जनता से की अपील
अगर आपके आसपास कोई नशा बेचता है या नशे का आदी है, तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 75080-09080 पर व्हाट्सएप या कॉल के माध्यम से दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा।