Edited By Subhash Kapoor,Updated: 27 Aug, 2025 08:59 PM

होशियारपुर में कल कुछ इलाकों में बिजली कट लगने की सूचना है।
होशियारपुर (राकेश): होशियारपुर में कल कुछ इलाकों में बिजली कट लगने की सूचना है। इस बारे जानकारी देते सिविल लाइन उपमंडल के कार्यकारी इंजीनियर जसविन्द्र सिंह व जे.ई. सन्नी ठाकुर ने बताया है कि 11 के.वी. डी.सी. रोड फीडर की जरूरी मुरम्मत के कारण 28 अगस्त को प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
इसके चलते माल रोड, बुध राम कालोनी, माहिलपुर अड्डा, न्यू सिविल लाइनज, डी.सी. रोड, बसंत बिहार, एकता एन्क्लेव,सैफरन सिटी, काली कंबली, प्रीत नगर, जेल चौक इत्यादि इलाके प्रभावित होंगे।