सनसनीखेज वारदात: सफाई करने के बहाने घर में घुसे युवक, युवती को बंधक बनाकर…

Edited By VANSH Sharma,Updated: 16 Nov, 2025 07:39 PM

posing as a cleaner youth breaks into house and holds girl hostage

मोहाली में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। तीन युवक सफाईकर्मी बनने का नाटक करके एक घर में घुसे और बैंककर्मी की 20 साल की बेटी को बंधक बना लिया।

मोहाली: मोहाली में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। तीन बदमाश सफाईकर्मी बनने का नाटक करके एक घर में घुसे और बैंककर्मी की 20 साल की बेटी को चाकू दिखाकर बंधक बना लिया। उस समय लड़की घर में अकेली थी।

लड़की सान्या ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे दो लड़के और एक अधेड़ आदमी बिना घंटी बजाए सीधे गेट खोलकर अंदर आ गए। उन्होंने कहा कि आपकी मम्मी ने नाली साफ करने के लिए भेजा है। सान्या को शक हुआ, लेकिन इससे पहले कि वह दरवाजा बंद कर पाती, बदमाशों ने जाली पकड़कर उसे अंदर खींच लिया।

एक युवक चाकू लेकर उसके पास खड़ा हो गया और बोला कि अगर हिली तो जान से मार देंगे। बाकी दो लोग कमरे-कमरे में चीजें तलाशने लगे। विरोध करने पर उन्होंने सान्या को बालों से पकड़कर जमीन पर गिरा दिया।

बदमाशों ने उससे पैसे और गहनों के बारे में पूछताछ की। मौका पाकर सान्या दूसरे कमरे में भागी और खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। करीब आधे घंटे तक बदमाश घर की तलाशी लेते रहे। जब आवाजें बंद हुईं और घर का डॉगी भी शांत हो गया, तब वह बाहर निकली और अपनी मां को फोन किया।

मां सोनिया ने बताया कि बेटी बुरी तरह घबराई हुई थी। सोनिया ने यह भी कहा कि पड़ोसियों ने कोई मदद नहीं की, जबकि सामने वाले घर की एक महिला ने बदमाशों को भागते हुए भी देखा। जीरकपुर के एसएचओ सतिंदर सिंह ने कहा कि मामला बहुत गंभीर है और हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!