Edited By Sunita sarangal,Updated: 29 Mar, 2020 12:32 PM

पटियाला जिले में घनौर हलके गांव रामपुर के 21 वर्षीय युवक का कोरोना वायरस टैस्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके गांव को सील कर दिया गया है। इसके बाद उक्त युवक के नजदीक.....
पटियाला(परमीत): पटियाला जिले में घनौर हलके गांव रामपुर के 21 वर्षीय युवक का कोरोना वायरस टैस्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके गांव को सील कर दिया गया है। इसके बाद उक्त युवक के नजदीक रहने वाले 14 व्यक्तियों को उठाकर रात के समय सरकारी राजिंद्रा अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां उनके टैस्ट किए गए। इस मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि गांव में दो एस.एम.ओज के नेतृत्व में चार टीमें तैनात की गई हैं।
जिक्रयोग्य है कि इस जिले का यह पहला पॉजिटिव केस है, जिसकी पुष्टि हरियाणा के अम्बाला में हुई है, क्योंकि युवक को इलाज के लिए अम्बाला ले जाया गया था। उक्त युवक 19 मार्च को नेपाल से हवाई जहाज द्वारा दिल्ली में इंद्रा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा था, जहां से बस में अम्बाला तक पहुंचा। वहां से वह अपने दोस्त के साथ गांव आ गया। युवक को बुखार और दस्त लगने पर अम्बाला के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां उसमें कोरोना के लक्षण पाए जाने पर टैस्ट किया गया, जो पॉजिटिव निकला। टैस्ट के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवा दिया गया है।