Punjab: फर्द केंद्रों में जाने वाले लोग दें ध्यान, झेलनी पड़ेगी बड़ी परेशानी

Edited By Vatika,Updated: 05 Dec, 2025 02:52 PM

people visiting farid centres should pay attention

आम आदमी पार्टी (आप) के शासन में सरकारी कर्मचारी लगातार ह

जालंधर: आम आदमी पार्टी (आप) के शासन में सरकारी कर्मचारी लगातार हड़तालें करने को मजबूर हो रहे हैं और सरकार पर वायदाखिलाफी के आरोप लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में पनबस-पी.आर.टी.सी. के ठेका कर्मचारियों ने 5 दिन बसों का चक्का जाम रखा जोकि पब्लिक के लिए परेशानी का सबब बना। अब फर्द केन्द्रों में कार्यरत कम्प्यूटर ऑप्रेटर भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, जिसके चलते राजस्व रिकॉर्ड से जुड़े कार्यों के लिए आने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

फर्द केंद्रों पर काम कर रहे कम्प्यूटर ऑप्रेटरों ने बुधवार को आधे दिन की हड़ताल की थी और गुरुवार को भी आधे दिन तक अपना काम बंद रखा। ड्यूटी पर मौजूद होने के बावजूद ऑप्रेटरों ने कम्प्यूटर सिस्टम का संचालन पूरी तरह ठप्प रखा, जिससे सुबह से लेकर दोपहर 2 बजे तक लोगों को इंतजार करना पड़ा। कई लोगों के जरूरी काम रुके रहे, जिनमें जमीन की रजिस्ट्री, बैंक लोन, कोर्ट केस और सरकारी योजनाओं के लिए जरूरी दस्तावेज शामिल थे। लोगों ने बताया कि सुबह 9 बजे से फर्द केन्द्रों पर भीड़ जमा होने लगी थी, लेकिन सिस्टम बंद होने के कारण फर्द से संबंधित काम नहीं हो पाया। कई बुजुर्ग और महिलाएं घंटों इंतजार करते देखे गए। कुछ लोग मजबूर होकर दूसरा दिन आने की बात कहकर घर लौट गए। लोगों ने साफ कहा कि सरकार और कर्मचारियों के बीच टकराव का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।

एसोसिएशन के जिला प्रधान राकेश कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है, जिसे और सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मात्र 8000 रुपए वेतन पर कामकाज करने वाले कर्मचारियों के लिए परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है, यदि सरकार ने तुरंत प्रभाव से कोई कदम नहीं उठाया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें बनते हक देना सरकार की जिम्मेदारी है, सरकार इससे भाग नहीं सकती।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!