Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Sep, 2023 09:42 PM

नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी ने आईएसआईएस झारखंड माडयूल केस के संबंध में लुधियाना में पंजाब कृषि विश्वविघालय के एक होस्टल समेत 6 राज्यों में 9 ठिकानों पर रेड की।
लुधियाना (गौतम) : नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी ने आईएसआईएस झारखंड माडयूल केस के संबंध में लुधियाना में पंजाब कृषि विश्वविघालय के एक होस्टल समेत 6 राज्यों में 9 ठिकानों पर रेड की। गौर है कि जुलाई में झारखंड माडयूल केस में अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बीए आर्नस इक्नोमिक्स के एक छात्र फैजान को गिरफ्तार किया गया था, जोकि यूनिवसिर्टी के निकट किराए के एक घर में रह कर आंतकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। एनआईए ने उसे देश में आतंक फैलाने के लिए साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। 9 ठिकानों में की गई कार्रवाई के दौरान एनआईए ने रतलाम से राहुल सेन उर्फ उमर उर्फ उमर बहादुर को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से भारी मात्रा में इलैक्ट्रिोनिक डिजीटल डिवाईस, लैपटाप, चाकू, आईएसआईएस से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
पीएयू में की गई कार्रवाई के दौरान एनआईए ने भारी पुलिस बल के साथ होस्टल नंबर 15 को सील कर दिया और पश्चिम बंगाल से संबधित एक छात्र से गहनता से पूछताछ की और उससे मोबाइल, लैपटॉप व अन्य दस्तावेज बरामद कर लिए। छात्र को हिरासत में लेने की बात को अभी स्पष्ट नहीं किया गया। लेकिन जांच के दौरान किसी को भी अंदर या बाहर नहीं आने दिया गया और करीब 5 घंटे तक जांच जारी रखी। इसके अलावा बिहार के जिला सिवान, जौनपुर, आजमगढ़, यूपी के महाराज गंज, मध्य प्रदेश के रतलाम, गोवा के साऊथ गोवा, कर्नाटका के यादगिर और मुम्बई में की गई। एनआईए के अनुसार गिरफ्तार किया गया उमर आतंकी गतिविधियों की साजिश के साथ साथ आईएसआईएस का प्रचार सोशल मीडिया के जरिए कर रहा था और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए युवाओं का ब्रेन वॉश कर रहा था। उसके इलैक्ट्रिोनिक डिवाइस से कई विडियो, आंतक फैलाने वाली सामग्री के अलावा अन्य दस्तावेज बरामद किए गए है।
इसी तरह पहले गिरफ्तार किए फैजान भी आईएसआईएस के झारखंड माडयूल के लिए काम कर रहा था और वह संगठन को मजबूत करने के लिए कैडरों की भर्ती कर रहा था। जिसके लिए वह सोशल मीडिया के जरिए ही युवाओं से संपर्क में रहता था। पीएयू के छात्र से संबधों का पता भी एनआईआई को उसके सोशल मीडिया के एक अकाऊट से पता चला था। जिसे लेकर पीएयू के स्टूडैंट के सोशल अकाऊट भी खंगाले जा रहे हैं। उक्त गिरफ्तार दोनों आरोपी युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए काम करता था। उक्त आरोपी अन्य साथियों के साथ हिसंक कार्रवाईयों की योजना बना रहा था और विदेश में आईएसआईएस संघर्ष थिएटर में हिजरात करने की योजना बना रहा था।