Edited By Vatika,Updated: 11 Apr, 2023 11:49 AM

अगर इसका कोई सबूत है तो पेश किया जाएं।
पंजाब डेस्कः भगोड़े अमृतपाल के करीबी पपलप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी ने मीडिया के सामने कई खुलासे किए है।
पत्नी ने बताया कि पपलप्रीत एक बहुत अच्छे इंसान है, वह एक पत्रकार के तौर पर काम करते थे। अमृतपाल सिंह के साथ भी वह जब जाते थे तब भी वह इंटरव्यू करवाने ही जाते थे। उनका हथियारों और फंडिंग से कोई लेना-देना नहीं है। अजनाला कांड में पपलप्रीत की मौजूदगी को पत्नी ने नकारा है, उसका कहना है कि वह उस दौरान वहां मौजूद नहीं थे। अगर इसका कोई सबूत है तो पेश किया जाएं।
वहीं सरकार से अपील करते हुए परिवार ने कहा कि नाजायज उस पर एन.एस.ए. न लगाया जाए, लगे सभी आरोप बेबुनियाद है। बता दें कि पपलप्रीत को कल अमृतसर के कत्थूनंगल से एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तार किया गया, जिसे आज असम के डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया है।