Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Oct, 2022 07:22 PM

यूनिवर्सिटी में चांसलर की नियुक्ति को लेकर राज्यपाल वर्सिज मान सरकार की तकरार लगातार जारी है।
चंडीगढ़ : यूनिवर्सिटी में चांसलर की नियुक्ति को लेकर राज्यपाल वर्सिज मान सरकार की तकरार लगातार जारी है। दोनों में पत्रों का आदान-प्रदान जोरों पर है। वहीं एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी भी लगातार जारी है। इसी मुद्दे पर पंजाब गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित द्वारा आज प्रैस कांफ्रैंस की गई। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि मान सरकार ने पत्र के माध्यम से आरोप लगाए हैं कि गवर्नर द्वारा पंजाब सरकार के मामलों में दखलंदाजी की जा रही है। पंजाब सरकार ने ऊपर से कार्रवाई होने के आरोप लगाए हैं। राज्यपाल ने कहा कि राज्य की यूनिवर्सिर्टियों में चांसलर का विशेष रोल होता है और हर एक्टीविटीज की उन्हें खबर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने तमिलनाडु में इतनी सारी यूनिवर्सिटी को संभाला है। उन्होंने कहा कि मेरे पास वाइस चांसलर की नियुक्ति को लेकर तीन नामों का पैनल आएगा तो ही फैसला लिया जा सकेगा कि इनमें से कौन योग्य है। राज्यपाल ने कहा कि पंजाब सरकार यूनिवर्सिटी के मामलों में कानूनों के तहत कुछ काम नहीं कर रही, लेकिन इस सारे प्रकरण में नजर रखना मेरी डयूटी है। उन्होंने कहा कि जो मेरी जिम्मेदारी है, उसे मैं पूरा निभाऊंगा। गवर्नर ने कहा कि हमने पंजाब सरकार के खिलाफ अभी तक कुछ नहीं बोला, लेकिन मैं अपनी डयूटी तो जरूर निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटयों में सुधार करना उनकी जिम्मेदारी है। राज्यपाल ने कहा कि यूनिवर्सिटी के मामलों में राज्य सरकार दखल नहीं दे सकती। यूनिवर्सिटी में अगर कुछ गलत हो रहा है तो इस पर नजर रखना चांसलर की जिम्मेदारी बनती है।