Edited By Urmila,Updated: 20 Aug, 2024 12:33 PM
सुबह करीब 9 बजे ही पावर कॉम विभाग के जगदेव सिंह हांस, डिप्टी चीफ इंजीनियर संदीप कुमार गर्ग के निर्देशों पर विभाग के एक्सियन ग्रेवाल की अगवाई में गठित टीम में शामिल एस.डी.ओ अन्य कर्मचारियों की टीमें स्थित पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठी हुई।
लुधियाना (खुराना): कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी. ओ. एवं पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन के डायरेक्टर डी.पी.एस. ग्रेवाल के निर्देशों पर पावर कॉम के आला अधिकारियों द्वारा भारी पुलिस फोर्स के साथ दुगरी इलाके में स्थित संदिग्ध स्थानों पर बिजली चोरी करने बालों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ा गया है।
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 9 बजे ही पावर कॉम विभाग के जगदेव सिंह हांस, डिप्टी चीफ इंजीनियर संदीप कुमार गर्ग के निर्देशों पर विभाग के एक्सियन ग्रेवाल की अगवाई में गठित टीम में शामिल एस.डी.ओ अन्य कर्मचारियों की टीमें स्थित पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठी हुई जहां पर थाना दुगरी और अतिरिक्त भारी पुलिस फोर्स को साथ लेकर फ्लैटों में बिजली चोरों के खिलाफ धावा बोलने की रणनीति तैयार की गई है। काबिले गौर है कि विभाग द्वारा लुधियाना जिले की सभी डिविजनों में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 4032 स्थानो पर छापेमारियां कर आरोपियों को एक करोड़ के करीब का भारी जुर्माना ठोका गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here