सुरक्षा एजैंसियों के राडार पर है पाकिस्तानी ट्रेन का ड्राइवर व गार्ड

Edited By Vatika,Updated: 07 Aug, 2019 09:19 AM

pakistani train driver and guard is on the radar of security agencies

पाक वापसी पर समझौता एक्सप्रैस से फैंकी गई थी 3 किलो हैरोइन

अमृतसर(नीरज): अटारी बार्डर की जीरो लाइन से अंतर्राष्ट्रीय अटारी रेलवे स्टेशन तक लगभग 2 किलोमीटर लंबे रेल ट्रैक से जी.आर.पी. की टीम की तरफ से जब्त की गई 3 किलो से ज्यादा हैरोइन समझौता एक्सप्रैस की वापसी यानी पाकिस्तान वापस जाते समय रेल ट्रैक के पास फैंकी गई थी।

PunjabKesari
जी.आर.पी. के एस.एच.ओ. सुखजिन्द्र सिंह के अनुसार एक काले रंग के बैग में इस हैरोइन की खेप को छिपाया हुआ था जिसको विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है, इसके साथ मोबाइल सिम भी मिले हैं। समझौता एक्सप्रैस की बात करें तो पाकिस्तान से आने वाली समझौता एक्सप्रैस पाकिस्तान से भारत जाने वाले यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय अटारी रेलवे स्टेशन तक छोड़ती है। इसके बाद दिल्ली से अंतर्राष्ट्रीय अटारी रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को लेकर वापस पाकिस्तान चली जाती है। वहीं जी.आर.पी. टीम की तरफ से किए गए इस खुलासे के बाद पाकिस्तानी समझौता एक्सप्रैस को चलाने वाला ड्राइवर और गार्ड सुरक्षा एजैंसियों के राडार पर आ गए हैं क्योंकि पाकिस्तान से भारत आने वाले यात्री तो अटारी रेलवे स्टेशन पर उतार दिए गए और आमतौर पर हैरोइन की खेप पाकिस्तान से भारत में भेजी जाती है न कि भारत से पाकिस्तान की तरफ जाती है इसलिए सबसे ’यादा शक ट्रेन के ड्राइवर व गार्ड पर ही आता है।

PunjabKesari
पहले भी कई बार पकड़े जा चुके हैं पाक ड्राइवर और गार्ड
अंतर्राष्ट्रीय अटारी रेलवे स्टेशन पर हैरोइन स्मगङ्क्षलग की पृष्ठभूमि पर नजर डालें तो पता चलता है कि इससे पहले भी कई बार पाकिस्तानी ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड हैरोइन की तस्करी करते हुए पकड़े जा चुके हैं। ट्रेन के इंजन वाले कमरे में बहुत सारी कैवेटीज होती हैं जिनमें आसानी से हैरोइन की खेप छिपाई जा सकती है, हालांकि अटारी बार्डर पर पाकिस्तान से आने वाली ट्रेन जब जीरो लाइन पर आती है तो इसके साथ बी.एस.एफ. घोड़ों के साथ चलती है।

बसंत कुमार के आते ही आ गई हैरोइन की खेप
अंतर्राष्ट्रीय अटारी रेलवे स्टेशन पर तैनात कस्टम विभाग के असिस्टैंट कमिश्नर एस.जे.एस. चुघ का तबादला होने के बाद सोमवार को असिस्टैंट कमिश्नर कस्टम बसंत कुमार की ड्यूटी थी क्योंकि उनको ही अब अटारी रेलवे स्टेशन का भी अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। यह वही बसंत कुमार हैं जिनके पास आई.सी.पी. अटारी का भी पदभार है और इन्हीं के कार्यकाल में पाकिस्तान से आई नमक की खेप से 5&2 किलो हैरोइन व 52 किलो मिक्स्ड नार्कोटिक्स के अलावा किशमिश व जूट की बोरियों में &80 किलो हैरोइन की खेप निकल चुकी है। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!